Sunday 12 February 2017

चीजी कमाल (लहसुनी चीज राइस)

लहसुनी चीज राइस 


४ लोगों के लिए , तैयार होने में समय -३५ मिनट

सामग्री 

  • लहसुन -५ कलियाँ 
  • बारीक़ कटा प्याज -१/२ कप 
  • बारीक़ कटा बीन्स - १/४ कप 
  • आलू -१/४ कप 
  • कटी ,उबली गाजर -१/४ कप 
  • उबली हरी मटर -१/४ कप 
  • कटी हुई  शिमला मिर्च -१\२ कप 
  • पका हुआ चावल - ३ कप 
  • तेल - २  चमच 
  • लाल मिर्च -३ 
  • टोमेटो प्यूरी -१/२ कप 
  • नमक - स्वादानुसार 
  • कदूकस  की हुई  चीज - ४ चमच 

 विधि 

आलू उबालकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें। लाल मिर्च को सूखा भून लें। ग्राइंडर में लाल मिर्च ,लहसून और दो चम्मच पानी डाल कर पेस्ट तैयार कर लें। पैन में तेल गरम करलें और प्याज को सुनहरा होने तक भून लें। अब पैन में मिर्च और लहसून वाला पेस्ट डालें और एक मिनट तक भूने। पैन में सभी सब्जियां डाले और मध्यम आंच  पे तीन से चार मिनट तक पकाएं। टोमेटो प्यूरी डालकर मिलाएं और तीन चार मिनट तक पकाएं। अब पैन में पका हुआ चावल और नमक दाल  डाल कर मिलाएं। धीमी आंच पर दो मिनट पकाएं। गैस ऑफ़ करें और तैयार चावल में कद्दूकश की हुई चीज़ डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। गरमागरम सर्ब करें।

 

Tuesday 17 January 2017

चीजी कमाल (गाजर चीज टोस्ट )

२ लोगों के लिए , बनाने में समय - २० मिनट 

सामग्री    

  • कदुकस की हुई गाजर - १ कप 
  • कदुकस किया चीज - ३/४ कप 
  • टोमेटो केचप - २ चम्मच 
  • ब्रेड - ४ 
  • बटर - २ चम्मच 
  • नमक - स्वादानुसार 

विधि  

ब्रेड को सेंक लें । एक बाउल में गाजर ,१/४  कप चीज ,  बटर ,टोमेटो  केचप  और नमक  डालकर आचि तरह मिलाएं । इस मिश्रण को  सभी स्लाइस पे अच्छी तरह  से  फैलाएं ।  बची हुई चीज को ऊपर से छिड़कें । पहले से गरम ओवन में इन ब्रेड स्लाइस को २०० डिग्री  सेलसियस  पे   मिनट पकाएं । सवि टोस्ट को ३ टुकड़ों  में काट  लें और तुरंत सर्व  करें ।
                                                                                       

Thursday 12 January 2017

मशरुम समोसा

मशरुम समोसा 

सामग्री

  • मैदा  -१ कप 
  • नमक -  १/२ चम्मच 
  • तेल - ४ चम्मच 
  • पानी - ४ चम्मच 

 भरावन के लिए 

  • तेल -२ चम्मच 
  • बारीक़ कटा प्याज - १ 
  • कटा  मशरुम -३ कप 
  • अदरख पेस्ट - १ चम्मच 
  • कटी  मिर्च -२ 
  •  गरम मसाला -१/२ चमच 
  • जीरा पाउडर - १/२ चम्मच 
  • कटी  हुई  धनिया पती - २ चम्मच 
  • नींबू  का रस -२ चम्मच  
  • तेल - अवसयकतानुसार 
  • नमक -स्वादानुसार 

 विधि 

मैदा  में तेल और नमक डालकर आचि तरह से मिलाएं  और पानी की मदद से मैदा की गूंथ  लें । पैन में तेल गर्म करें और प्याज को सुनहरा होने तक भुने , नीबू और धनिया पति के अलावा अन्य सवि सामग्री को को कड़ाही में डालें और मशरुम के मुलायम होने तक पकाएं।  गैस ऑफ़ कर दें और नीबू का रास और धनिया पती  डालकर मिलाएं ।  मिश्रण को ठंढा होने दें ।  गुंथे हुए मैदा की लोई बना लें और पूरी बेलकर उसे बिच से काट लें । कतई हुए पूरी के किनारों पर हल्का सा पानी लगाएं ।उस पूरी से कोण बनाएं । बिच में मिश्रण भरें और समोसे को सील करदें ।  समोसे को सुनहरा होने तक तलें । चटनी के साथ सर्व करें ।

मटर मशरुम

४ लोगों के लिए , बनाने में समय -२५ मिनट 

सामग्री -
 

  • मटर -२कप 
  • कटा हुआ मशरुम -२कप 
  • बटर २ चम्मच 
  • हींग- चुटकी भर 
  • जीरा- १ चम्मच 
  • बारीक़ कटा अदरख -१ चम्मच
  • गर्म मसाला पाउडर -१/२ चम्मच 
  • धनिया पाउडर - २ चम्मच 
  • नमक - स्वादानुसार 
  • दरदरी लाल मिर्च - १/२ चम्मच 
  • दही - १/२ कप 
  • हरी मिर्च - २ 
  • धनिया पती - १ चम्मच 

 विधि -
  • पैन में बटर गरम करें । उसमे जीरा ,हींग और अदरख  डालें । हल्का सा भुने । आंच धीमी करें और पैन में में दो चम्मच दही डालकर आचि तरह चलाएं और तेल अलग होने तक मिलते रहें । अब पैन में गरम मसाला , धनिया  नमक , हल्दी और मिर्च डालें । आचि तरह से मिलाने के बाद उसमे हरी मिर्च , मटर और मशरुम डालकर मिलाएं \आंच धीमी करें  और मटर के मुलायम होने तक पकाएं ।धनिय पती  से सजाकर पेस करें। 😋😋

Tuesday 10 January 2017

मशरुम कोफ्ता



४ लोगों के लिए , बनाने में  समय -१ घंटे

सामग्री -
  •  मशरुम - ३ कप  
  • आलू- ३ 
  • अदरक -१ चम्मच 
  • लहसुन-४कली
  • कॉर्नफ्लोर - २ चम्मच 
  • घी -१/२ चम्मच 
  • तेल -आवसयकतानुसार 
  • धनिया पती -२ चम्मच  
 करी के  लिए 
  • खास खास - १ /२  कप 
  • काजू -१ कप 
  • लहसुन -९ कलियाँ
  • घी - १ चम्मच 
  • काली मिर्च पाउडर -१ चम्मच 
  • चिन्नी - १/२ चम्मच ,
  • नमक -स्वादानुसार 
  • क्रीम -१ चम्मच  
विधि 
आलू  को उबाल कर चील लें और आलू को मैस  करें । पैन में बटर गरम करें  और उसमे बारीक़ कटा हुआ मशरुम डालें और सुनहरा होने तक भुने । गैस ऑफ करे। एक बाउल में मशरुम,धनिया पती ,आलू नमक कालीमिर्च पाउडर . कॉर्नफ्लोर और गरम मसाला पाउडर डालकर आचि तरह से मिलाएं ।  इस मिश्रण से छोटे छोटे गोले बने और कड़ाही  में तेल गर्म करके इन्हें सुनहरा होने तक तल लें । ग्रावि तैयार करने के लिए काजू,कसकस और लहसुन को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोएं और उसके बाद पेस्ट तैयार कर लेन। कड़ाही  में तेल गर्म करें और उसमे  काजू वाला मिश्रण डालकर भुने । नमक , चीनी और काली मिर्च पाउडर मिलाएं । तेल अलग होने तक भुने । अब कड़ाही में थोड़ा  सा पानी  डालकर ग्रेवी तैयार करें । ग्रेवी में क्रीम को फेंटकर  डालें । तैयार कोफ्ते को ग्रेवी में डालकर गैस ऑफ कर दें । रोटी या नान  के साथ के परोसें 😜😜

Saturday 7 January 2017

मशरुम चिली फ्राई


 सामग्री 
    Related image
  • तेल -२ चम्मच
  • लाल मिर्च -१ 
  • जीरा -१\२ चम्मच
  • करी पत्ता -६
  • हरी मिर्च -४ 
  • कटा प्याज़ -१
  • लहसुन  पेस्ट -१ चम्मच 
  • बिच से कटा मशरुम -१० 
  • जीरा पाउडर -१/२ चम्मच 
  • धनिया पाउडर  - १/२ चम्मच 
  • हल्दी पाउडर - १/४ चम्मच  
  • नमक - स्वादानुसार 
  • काली  मिर्च पाउडर - स्वादानुसार 
  • कोकोनट  विनेगर -४चम्मच 
धनिया पती  -  सजावट  के लिए
                                                       
विधि 
पैन  में  तेल गरम  करें और उसमे  में लाल मिर्च ,जीरा और करि पता डालें । हरी मिर्च और प्याज डालकर कुछ देर भुने । लेहसुन पेस्ट और मशरुम डालकर अच्छी तरह से मिलाए । अब सभी  सूखे पाउडर और नमक  डालकर अच्छी  से मिलाएं । काली  मिर्च पाउडर और विनेगर डालकर मिलाएं । धनिया पती से सजा कर  परोसें